Site icon Digital Voice News

Apple iPad Pro 2024, Apple ने लॉन्च किया सातवीं पीढ़ी के iPad Pro

Apple-iPad-Pro image

Apple iPad Pro 2024, Apple ने लॉन्च किया सातवीं पीढ़ी के iPad Pro देखिए भारत में कीमत और इसके फीचर्स

Apple iPad Pro 2024 : Apple लॉन्च किया अपनी सातवीं पीढ़ी का दुनिया की सबसे उन्नत किस्मत का  iPad Pro

Apple कंपनी ने एक बेहद छोटा और हल्के डिजाइन का iPad Pro लॉन्च किया, जिसकी पोर्टेबिलिटी और प्रदर्शन में कुछ अलग ही है, सिल्वर और ब्लैक फिनिश में उपलब्ध, नया iPad Pro दो आकारों में उपलब्ध है एक सुपर पोर्टेबल 11 इंच का मॉडल तथा  दूसरा थोड़ा बड़ा 13 इंच का मॉडल। दोनों आकारों में दुनिया का सबसे उन्नत डिस्प्ले है।  इसका  डिसप्ले अत्याधुनिक Ultra Retina XDR तथा OLED  तकनीक से बना गया है, जो की यूजर को डिसप्ले में वास्तविकता का अनुभव करायेगा।  कंपनी के द्वारा इसमें Apple silicon के नई पीढ़ी का M4 सीरीज के  चिप  का प्रयोग किया गया है जो इसकी परफॉर्मेंस और क्षमता को काफी ज्यादा महत्तवपूर्ण बना देता है। यूजर के अच्छे  interactions के लिए आईपैड के साथ एप्पल कंपनी ने एप्पल पेंसिल प्रो तथा एक नया पतला, हल्का मैजिक कीबोर्ड भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया है जिससे कि इस आईपैड का इस्तमाल करने में यूजर को और अधिक सुविधा मिले। यह  iPad Pro कंपनी दवरा ग्राहकों के लिए 15 मई से एप्पल स्टोर्स में उपलब्ध हो जायेगा।  

Apple iPad Pro 2024 के फीचर्स 

Apple iPad Pro 2024: भारत में कीमत

11-inch iPad Pro Wi-Fi Models –

INR 99,900 से INR 1,99,900 तक क्रमश 256 GB मेमोरी से 2 TB मेमोरी तक।
Nano-textured glass वाले INR 1,69,900 से INR 2,09,900 तक क्रमश 1TB मेमोरी से 2 TB मेमोरी तक।

11-inch iPad Pro Wi-Fi and Cellular Models –

INR 1,19,900 से 2,19,900 तक क्रमश 256 GB मेमोरी से 2 TB मेमोरी तक।
Nano-textured glass वाले INR 1,89,900 से 2,29,900 तक क्रमश 1TB मेमोरी से 2TB मेमोरी तक।

13-inch iPad Pro Wi-Fi Models –

INR1,29,900 से INR 2,29,900 तक क्रमश 256 GB मेमोरी से 2 TB मेमोरी तक।
Nano-textured glass वाले INR 1,99,900 से INR 2,39,900 तक क्रमश 1TB मेमोरी से 2 TB मेमोरी तक।

13-inch iPad Pro Wi-Fi and Cellular Models: – 

INR 1,49,900 से 2,49,900 तक क्रमश 256 GB मेमोरी से 2 TB मेमोरी तक।
Nano-textured glass वाले INR 2,19,900 से 2,59,900 तक क्रमश 1TB मेमोरी से 2TB मेमोरी तक।

Apple iPad Pro 2024: भारत में उपलब्धता – 

15 मई से यह गजट भारत में दिल्ली तथा मुंबई में स्थित Apple शोरूम में आसानी से मिल जायेगा।

Exit mobile version