Bihar Horticulture Officer Recruitment 2024, कृषि विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत उद्यान निदेशालय के अधीन, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के कुल 318 रिक्त पदों के लिए दोबारा आवेदन की प्रक्रिया,आज से शुरू की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 29.05.2024 है। जानने के लिए पूरा विवरण देखें।
Bihar Horticulture Officer Recruitment 2024 : बिहार में हॉर्टिकल्चर अफसर के लिए आवेदन फिर से शुरू
Bihar Horticulture Officer Recruitment 2024, बिहार, पब्लिक सर्विस कमिशन में कृषि विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत उद्यान निदेशालय के अधीन प्रखंड उद्यान प्राधिकारी पदाधिकारी के कुल 318 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु, आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार पूर्व में आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29.05.2024 तक है।
Bihar Horticulture Officer Recruitment 2024: विज्ञापन संख्या 24/2024
उम्मीदवारों को यह बता दें कि, इस वर्ष बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा, विज्ञापन संख्या 24/2024 हॉर्टिकल्चर ऑफीसर की नियुक्ति हेतु, योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके लिए आवेदन करने की तिथि 01.03.2024 से 21.03.2024 तक था। परन्तु पर्याप्त आवेदन न आने के कारण हॉर्टिकल्चर ऑफीसर के पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया को दिनांक 23.05.2024 को दोबारा चालू किया गया है।
कुल पदों की संख्या
हॉर्टिकल्चर ऑफीसर के लिए कुल पदों की संख्या 318 है। इसमें नियमानुसार आरक्षण लागू रहेगा ,अधियाची विभाग से प्राप्त अधियाचना में संशोधन होने पर पदों की संख्या घट बढ़ सकती है।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय / संसथान से उद्यान विज्ञान अथवा कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
01.08.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग(पुरुष तथा महिला) तथाअनारक्षित महिलाके लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर लिए, उम्मीदवारों का चयन, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी 100 अंकों का (एक पत्र), सामान्य ज्ञान 100 अंकों का (एक पत्र) तथा उद्यान/कृषि विज्ञान 200 अंकऑन का (दो पत्र) कुल 400 अंक के होंगे।
वेतनमान
सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति उपरांत, सातवें वेतन आयोग के Level 4 वेतन दिया जाएगा जो कि ₹25,500 – ₹81,100 है। इसके आलावा मंगाई भत्ता भी सरकार के नियमानुसार देय होगा।
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी : 200 रुपये।
समानय वर्ग के लिए : 750 रुपये।
Bihar Horticulture Officer Recruitment 2024:आवेदन कैसे करें ?
- ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर कृषि विभाग सरकार के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- इसके बाद लॉगिन करके अपना फार्म भरे।
- फीस का भुगतान करें।
- पूरी प्रक्रिया होने के बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें।
नोट- वैसे अभ्यर्थीजिन्होंने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करा ली हो तथा उन्हें अपने फार्म में कोई त्रुटि दिखता हो, तो अपना आवेदन कैंसिल करना चाहे, तो वह ऑनलाइनअंतिम तिथि के पूर्व अपने एप्लीकेशन को कैंसिल करते हुए उसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से दोबारा रजिस्ट्रेशन करके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में पूर्व में दिया गया परीक्षा शुल्क का भुगतान वापस नहीं किया जाएगा।
Bihar Horticulture Officer Recruitment 2024: महत्वपूर्ण लिंक
नोटिफिकेशन संख्या 24/2024 के लिए यहाँ क्लिक करें।
रिओपेन नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।