Site icon Digital Voice News

Indian Navy Agniveers SSR Recruitment 2024

Agniveers-SSR-Recruitment

Joined Indian Navy

Indian Navy Agniveers SSR Recruitment 2024,भारतीय नौसेना में काम करने के इच्छुक अभ्यार्थी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष तथा महिलाओं के लिए Agniveers SSR 2024 (Agniveer Senior Secondary Recruits 2024) की वैकेंसी निकाली है,  जिसके लिए केवल ऑन लाइन आवेदन करना होगा। अवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई रखी गयी है। अग्निवीर एसएसआर पद के लिए आवेदन करने के के लिए आवश्यक पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, फीस का विवरण की विस्तृत जानकारी के निचे दी गयी है।

Agniveers SSR Eligibility: शैक्षिक योग्यता

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से गणित तथा भौतिकी के साथ 10+2 में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स या पॉलिटेक्निक होना चाहिए अथवा केंद्र अथवा राज्य सरकार दवरा मान्यता प्राप्त शिक्षण बोर्ड से गैर व्यवसायिक विषय अर्थात भौतिक तथा गणित के साथ कुल 50% अंको के साथ दो साल का व्यवसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।

Agniveers SSR Age:आयु सिमा –

अभ्यार्थी 01 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तिथियों को लेकर ) के बीच जन्मा होना चाहिए,  अर्थात उम्मीदवार 17½ – 21 वर्ष का होना चाहिए।

Agniveers SSR Salary: वेतन

प्रथम वर्ष 30,000/- प्रतिमाह का पैकेज इसके बाद क्रमशा 33,000/-, 36,500/- तथा 40,000/- रूपये तक होगा। इस वेतन से प्रति माह 30% Corpus Fund के लिए काट लिया जायेगा। अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन सम्बन्धी लाभों के हकदार नहीं होते है। इसके आलावा कोई अप्रत्याशित घटना होने पर अग्निवीर उम्मीदवार जीवन बीमा, मृत्यु मुआवजा तथा विकलांगता मुआवजा के हक़दार नियमानुसार होंगे।

Agniveers SSR Job Profile : अग्निवीर SSR का काम –

एक बार प्रशिक्षित होने के बाद, अग्निवीर एसएसआर कर्मियों को विभिन्न नौसेना जहाजों पर तैनात किया जाता है, जहां वे ऑनबोर्ड सिस्टम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसमें रडार ऑपरेशन, मिसाइल हैंडलिंग या संचार निगरानी जैसे कार्य शामिल हो सकते हैं।

Agniveers SSR आवेदन कैसे करें –

इस पद के लिए आवेदन ऑन लाइन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 27.05.2024 है

आवेदन शुल्क – 60/-+ GST

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।

Agniveer SSR 2024 Syllabus के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version