GT vs DC Live Score IPL 2024: आज गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच, अहमदाबाद में किसके हाथ लगेगी बाजी ?
आज 17. 0 4. 2024 आईपीएल 2024 17 सीजन का मैच गुजरात तथा दिल्ली के बीच भारतीय समय अनुसार शाम 19. 00 गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीम अभी तक 7 -7 मैच खेल चुकी है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टीम ने अब तक तीन मैच जीते और तीन गंवाए हैं। जीटी की आखिरी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हुई थी, जिसमें उसे तीन विकेट से जीत मिली। यह मैच आखिरी गेंद तक चला था। शुभमन ब्रिगेड पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। जबकि, दिल्ली की टीम नौवें स्थान पर है। डीसी ने सिर्फ दो मैच अपने नाम किए हैं जबकि चार बार हारना पड़ा है। रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात और दिल्ली का कुल तीन बार मुकाबला हुआ है।, जिसमें जीटी दो मैच में जीता एवं डीसी ने एक मुकाबला जीता। मैच के परिणाम के लिए हमारे साथ बने रहिये।