Site icon Digital Voice News

RRB ALP 2024 Notice No CEN 01/2024 Re upload Photo and Signature

ALP 2024 photo and signature re up load notice

रोजगार सूचना संख्या CEN 01/2024 के तहत, सहायक लोको पायलट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कोअपने फोटो एवं हस्ताक्षर को पुनः अपलोड करने के संबंध में RRB द्वाराआवश्यक सूचना जारी किया गया, पूरी सूचना का विवरण जाने –

RRB ALP 2024 Notice No CEN 01/2024 Re upload Photo and Signature

वर्ष 2024 में, रेलवे ने 5696 रिक्त सहायक चालकों के पदों को भरने के लिए, RRB नोटिस संख्या CEN 01/2024 के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया था।
इस आवेदन को भरने की अंतिम तिथि दिनांक 19 फरवरी 2024 थी , आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रेलवे विभाग ने यह पाया कि बहुत सारे उम्मीदवारों नेअपना फोटो तथा सिग्नेचर पोर्टल पर ठीक से अपलोड नहीं किया हैं। ऐसी अवस्था में विभाग ने उन सभी उम्मीदवारों को एक मौका देते हुए यह सूचना प्रकाशित किया कि, जो भी अभ्यर्थीअपना फोटो तथा सिग्नेचर ठीक से अपलोड नहीं किए हैं, वह दोबाराअपना फोटो तथा सिग्नेचर को मानकों के अनुरूप अपलोड करें।

उम्मीदवारों की फोटो तथा सिग्नेचरअपलोड करने की तिथि

रेलवे विभाग ने इस संबंध मेंअधिसूचना जारी कर यह संदेश उम्मीदवारों को दिया है कि, जो उम्मीदवार अपना फोटो तथा सिग्नेचर दोबारा अपलोड करना चाहे, वह रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर यह काम कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे का ऑफिशियल लिंक दिनांक 27.05.2024 के रात 00.00 बजे से दिनांक 31.05.2024 के रात 23:59 बजे तक खोले जाएंगे।

फोटो तथा सिग्नेचर को कैसे सही ढंग से अपलोड करें –

रेलवे विभाग द्वारा यह नोटिस निकालने के बाद, उम्मीदवारों को यह जानना आवश्यक हो गया है कि वह अपने फोटो तथा सिग्नेचर को ठीक तरीके से, उचित मापदंडों के अनुसार कैसे अपलोड करें ? यहां आप सब लोगों को यह जानकारी दी जाती है कि

उम्मीदवारों के फोटो संबंधी दिशा निर्देश

1 केवलJPGE Format में होना चाहिए।
2 फोटो की पृष्ठभूमि सफेद होनी चाहिए।
3 ऐसे उम्मीदवारों के आंखों में गहरे रंग का चश्मा तथा सिर में टोपी नहीं होनी चाहिए।
4 फोटो की size 30 से 70 KB के बीच होनी चाहिए।

उम्मीदवारों के सिग्नेचर संबंधी दिशा निर्देश

1 उम्मीदवार अपना हस्ताक्षर एक सफेद कागज में करें।
2 इस हस्ताक्षर को स्कैन करके JPGE फॉर्मेट में बदले।
3 ऐसे सिग्नेचर कोअपलोड करें, जिसकी size 30 से 70 KB के बीच हो।

चेतावनी

रेलवे विभाग के, आधिकारिक सूचना मैं उम्मीदवारों को यह चेतावनी दी गई है कि, जो उम्मीदवार अपना फोटो एवं सिग्नेचर दिनांक 31.05.2024 तकअपलोड करने में सफल नहीं होंगे, उनकी चयन परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता, निरस्त कर दी जाएगी। उम्मीदवार केवल रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हीअपने फोटो तथा सिग्नेचर को दोबारा अपलोड करें।

फोटो तथा सिग्नेचर अपडेट करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

फोटो तथा सिग्नेचर अपडेट करने के नोटिस के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version