Today IPL Match 2024 : आज का आईपीएल मैच

Today IPL Match 2024 : आज का आईपीएल मैच

Today IPL Match 2024 आज का आईपीएल मैच राजस्थान रायल्स (RR ) तथा मुंबई इंडियन (MI ) के बीच शाम 7. 30 बजे जयपुर के सवाई मन सिंह स्टेडियम के खेला जायेगा। कौन करेगा टॉस तथा आज के मैच जितने की सम्भाना, प्लेयर्स पर बेट क्या है, जानने के लिए पड़े पूरी स्टोरी।

Today IPL Match 2024 : आज का आईपीएल मैच किना टीमों के बीएस खेला जायेगा –

आज शाम 7. 30 बजे जयपुर के सवाई मन सिंह स्टेडियम में राजस्थान रायल्स (RR ) तथा मुंबई इंडियन (MI ) के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच इस सीजन का 38 वा मैच है। RR ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच केला है, जिसमे से 6 मैच में जित हासिल कर कुअल 12 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर जगह बनिए हुई है। वहीं आप को यह बता दे कि MI ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच केला है, जिसमे से 3 मैच में जित हासिल कर कुअल 06 अंको के साथ अंक तालिका में 07 वे स्थान पर है।

Today IPL Match Toss : आज आईपीएल मैच में टॉस कौन सी टीम करेगी और कॉल कौन करेगा –

आज शाम को खेले जनि वाली मैच में टॉस RR के टीम के कप्तान द्वारा की जाएगी जबकि कॉल MI के कप्तान का होगा। विशेषज्ञों के अनुसार यह टॉस
MI जीतेगी।

Head – To – Head Score : RR तथा MI का मैच रिकॉर्ड –

RR तथा MI ने अभी अभी तक आईपीएल में 29 एक दूसरे के साथ 29 मैच खेल छूके है जिसमे से कि

  1. RR ने 13 मैच जीता, जीत का प्रतिशत 44.82 %
  2. MI ने 15 मैच जीता, जीत का प्रतिशत 51.72 %
  3. जबकि 1 मैच टाई रहा

RR ने पिछले 5 मैचों में से 4 मेम जित हासिल की है , जबकि MI ने पिछले 5 मैचों में 3 में जित हासिल की है। Expert Opinion के अनुसार अजा का मैच RR की टीम 100 % जितने वाली है।

राजस्थान रॉयल्स की आज की टीम –

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज

राजस्थान रॉयल्स (RR ) की खास खिलाडी ( Impact Players)

  1. शुभम दुबे
  2. आबिद मुश्ताक
  3. नांद्रे बर्गर

मुंबई इंडियंस की आज की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड

मुंबई इंडियंस (MI ) की खास खिलाडी ( Impact Players)

  1. आकाश मधवाल
  2. शम्स मुलानी
  3. क्वेना मफाका
  4. नमन धीर
  5. नेहाल वढेरा

Leave a Comment