Site icon Digital Voice News

Zomato Share Price News Target

Zomato Share Price

Zomato Share Price News Target : कंपनी द्वारा चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में Zomato के शेयर की कीमत 6% गिर गई। BSE पर ज़ोमैटो के शेयर 5.98% गिरकर ₹182.10 पर आ गए। जोमैटो ने घोषणा किया कि, वित्तीय वर्ष 2023 2024 के अंतिम तिमाही में, कंपनी के रेवेन्यू में 73% का इजाफा हुआ, जिस कंपनी की संपत्ति 2056 करोड़ रुपए से बढ़कर 3562 करोड रुपए तक पहुंच गया । मार्च महीने में कंपनी के ग्रॉस ऑर्डर में 51% का इजाफा हुआ कंपनी के इस आंकड़े को देखते हुए भारत तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार विशेषज्ञों का यह मानना है कि, इस वर्ष के अंत तक जोमैटो के शेयर प्राइस ₹230 हो जाएगा ।

What is Zomato: क्या है जोमैटो ?

ज़ोमैटो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय रेस्तरां एग्रीगेटर और खाद्य वितरण कंपनी है जिसकी स्थापना 2008 में पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल ने की थी। ज़ोमैटो रेस्तरां की जानकारी, मेनू और उपयोगकर्ता-समीक्षा के साथ-साथ चुनिंदा शहरों में भागीदार रेस्तरां से भोजन वितरण विकल्प प्रदान करता है।

Zomato का आज का शेयर प्राइस 

Today Open – INR 191.70

Toady Heigh- INR 193.45

Today Low – INR 182.10

Exit mobile version